छोटे बच्चों को कोरोना से कैसे बचाएं, हाथ धोने की विधि कैसे होनी चाहिए

बच्चों को कोरोना से कैसे बचाएं

अपने बच्चों को कोविड जैसे खतरनाक इंफेक्शन से कैसे बचाएं यह वक्त है अपने बच्चों को अच्छी आदतों को सिखाने का और उन्ह

बच्चों को सिखाएं की हाथ धोना चाहिए खास करके उंगलियों के बीच में और नाखूनों के नीचे जरूर पानी और साबुन से अपने हाथों को साफ करें।

  • कब-कब हमें अपने हाथों को धोना चाहिए
  • खाने से पहले
  • चेहरे को छूने से पहले
  • खांसी करने के बाद या छींकना के बाद अपने हाथों को साबुन और पानी से धोएं
  • ऐसे वस्तुओं को छूने के बाद जिन्हें कई लोग छूते हैं जैसे दरवाजे का हैंडल या लिफ्ट का बटन

बच्चों को कोरोना से कैसे बचाएं, हाथ धोने की विधि कैसे होनी चाहिए

  • साबुन और पानी को कम से कम 20 सेकंड तक हाथों में मले और फिर साफ पानी से हाथों को धोए
  • हैंड सेनीटाइजर का इस्तेमाल कर सकते हैं उसे भी हाथों में 20 सेकंड तक मले
  • हाथ धोने की विधि डब्ल्यूएचओ की साइट पर उपलब्ध है उसे डाउनलोड कर सकते हैं और वाशबेसिन के ऊपर लगा सकते हैं

बच्चों का एक रूटीन बनाएं

इसके अलावा बच्चों का एक रूटीन बनाएं जिस पर हम उन्हें सिखा सके कि उठने का टाइम उनके किस समय से किस समय तक खेलने का टाइम है और उनके पढ़ने का टाइम हम फिक्स कर दें

  • जब कभी कोरोना जैसे इंफेक्शन फैला हो तो ज्यादातर टाइम घर पर बताएं
  • अगर घर में किसी को सर्दी खांसी जुखाम है तो उन्हें बच्चों से प्राप्त दूरी बनाए रखनी चाहिए
  • बच्चों के खिलौने को दिन में एक बार साबुन और पानी से अवश्य साफ
  • घर के फर्श को रोजाना साबुन पानी से या कीटाणु नाशक का इस्तेमाल करके पहुंचा लगाएं
  • उन वस्तुओं को रोज साफ करें जिन पर बार-बार हाथ लगाया जाता है
  • खाने में फल सब्जी अंडे दूध बदाम काजू अंकुरित दाल का सेवन करें
  • बार-बार पानी पिए
  • बच्चों के साथ खुलकर बात करें उनकी परेशानियों को समझने की कोशिश करें और उनका हल निकालने की कोशिश करें और आखिर में बीमार पड़ने पर डॉक्टर को जरूर दिखाएं

Corona इन्फेक्शन हवा से फैलता है इसीलिए इसके फैलाव के रुकावट के लिए N95 मस्क पहनना चाहिए 2 साल से नीचे बस 2 साल के नीचे बच्चों को कोरोना से कैसे बचाएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *