मच्छर किस तरह हमे काटता है?
दोस्तों सबसे पहले आपको यह बात जानकर बेहद हैरानी होगी कि जो मच्छर हमें काटते हैं वह पुरुष मच्छर नहीं होते यानी कि वह मेल मच्छर नहीं होते जो मच्छर हमें काटते हैं वह होते हैं मादा मच्छर यानी कि फीमेल मच्छर तो दोस्तों नर मच्छर हमें नहीं काटते हमारा खून मादा मच्छर द्वारा खींचा जाता है और इसका प्रोसेस कुछ इस प्रकार है तो पढ़ते नहीं मेरे ब्लॉक में आपको मिलेंगे कुछ रोचक बातें।
मादा मच्छर के काटने का प्रोसेस क्या है?
तो सबसे पहले मादा मच्छर उसे जहां काटना होता है उस बॉडी पार्ट पर बैठती हैं और फिर वहां पर थूकती है जी आपने दोस्तों ठीक सुना वह पहले थूकती है फिर काटती है। और जहां आसमां दा मच्छर ने तू का होता है वहां पर फिर मैं अपने नुकीले ढंग को काटती है और हमें काट कर हमारे शरीर के अंदर का खून अपने डंक द्वारा चूस लेती है अपने नुकीले डाकू सूखे हुए स्थान पर काटने के बाद हमारी ब्लड सेल या ब्लड वेसल को ढूंढती है और फिर वहां पर फिर से छूटती है ताकि ब्लड खींचते समय या पीते समय उसको कोई दिक्कत महसूस ना हो और सारा ब्लड खट्टे चूस ले मैं जब तक चुस्ती रहती है जब तक कि उसका पेट भर जाए और उसके बाद या फिर जब तक वो इंसानों द्वारा मारी ना जाए।
मच्छर के काटने से दाना क्यों निकलता है?
मच्छर के काटने से दाना इसलिए निकलता है क्योंकि मच्छर के सलाइवा में बहुत सारे जमस होते हैं जो हमारे अंदर इचिंग पैदा करते हैं और वह थोड़ा सा फूल जाता है और जिससे हमें वहां पर इचिंग महसूस होती है जलन होती है लेकिन मच्छर का जो सलाइवा होता है वह इतना शक्तिशाली नहीं होता कि वह किसी इंसान की जान लेने।