भारतीयों का डिनर रात 9:00 या 10:00 बजे के बीच होता है और जबकि कोरियन डिनर शाम 6:00 बजे खुलता है ऐसा क्यों होता है?
जैसा कि आप लोग जानते हैं कि भारत के लोगों का डिनर लगभग 9:10 से 11:00 बजे होता है लेकिन बात करें कोरियन की कोरिया के लोगों की तो कोरिया के लोगों का डिनर शाम 6:00 बजे तक जी हां शाम 6:00 बजे आप लोग सोच रहे हो इतनी जल्दी भूख लग जाती है या फिर शाम को खाते ही नहीं है
कुछ पैसे हम लोग नाश्ता वगैरह करते हैं लोग नाश्ता नहीं करते बस डिनर का इंतजार करते हैं इसलिए जल्दी देना कर लेते हैं नहीं यार ऐसा नहीं है रिजल्ट जानने के लिए आगे पढ़े।
एक कोरियन के अनुसार कोरिया के लोगों का डिनर 6:00 से 7:00 तक शाम में हो जाता है उसको रेन के अभी जब यह भारत आया तो उसे यह बात सबसे हैरान करने वाली है कि कि भारत के लोग 9:10 बजे डिनर करते हैं और भारत के लोगों को भी यह सुनकर बहुत अजीब लगा जब उसको रेन ने बताया कि उसका डिनर शाम 6:00 बजे 7:00 बजे तक हो जाता है बल्कि भारतीय को लगा कि शायद वह स्नेक करता होगा और उसे ही डिनर बोलता होगा लेकिन ऐसा नहीं है कोरिया के लोग जल्दी डिनर कर लेते हैं
इसका रीजन यह है कि रात को अगले डिनर करेंगे तो सो नहीं पाएंगे और उनका जल्दी करने का रीजन यह माना जाता है अगर वह डिनर जल्दी कर लेंगे तो काम करते-करते का खाना पच जाएगा और जिससे उनका मोटापा नहीं बढ़ेगा और जिससे पतली और स्लिम रह पाएंगे और अगर वह खाना रात को लेट खाएंगे और तुरंत सो जाएंगे तो उन्हें लगेगा कि इनको मोटापा बढ़ गया है और ऐसा हो भी जाता है इसीलिए वह लोग जल्दी खाना खा लेते।