सोमवार व्रत का क्या महत्व है?

सोमवार व्रत – जैसा कि आप जानते हैं सोमवार के दिन जो व्रत किया जाता है वह भगवान शिव को समर्पित होता है भगवान शिव ज्ञान के अलौकिक गुरु है और ब्रह्मांड की सभी बुराइयों का नाश करते हैं। ऐसा माना जाता है कि सोमवार के दिन यदि हम भगवान शिव की उपासना करते हैं तो वह प्रसन्न होकर हमें मनोवांछित वरदान देते हैं।

यह भी पढ़े

होली का त्यौहार क्यों मनाया जाती है तथा इसका क्या महत्व है?

छोटे बच्चों को कोरोना से कैसे बचाएं, हाथ धोने की विधि कैसे होनी चाहिए

टॉप 10 (Top 10) प्लेसिस टो विजिट इन मसूरी (Massori)

मसूरी उत्तराखंड(Masoori) से जुड़ी संपूर्ण जानकारियां ?

बहानासाइटिस या बहानेबाजी का इलाज कैसे करें

साउथ कोरिया (South Korea) के लोग दाढ़ी और मूंछ क्यों नहीं रखते हैं ?

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कब और क्यों मनाया जाता है?

गुड़ी पड़वा क्यों मनाया जाता है इसकी क्या महत्व है।

शहीद दिवस 23 मार्च को ही क्यों मनाया जाता है?

सोमवार के दिन किन किन कामों को शुरू करने के लिए शुभ माना जाता है?

नए घर में प्रवेश करने एवं विवाह संबंधी प्रबंध के लिए तथा खेल से संबंधित कामों के लिए इस दिन को सबसे उपयोग दिन माना जाता है सोमवार का व्रत उपासना को सूर्य उदय से लेकर सूर्यास्त होने तक रखा जाता है माता पार्वती एवं भगवान शिव की पूजा करना बेहद पसंद करते हैं सावन के महीने में सोमवार व्रत रखना शुभ माना जाता है।

यह भी पढ़े

साइकोलॉजिकल psychological फैक्ट आपको जाने चाहिए।

अपने अंदर की शर्म Hesitation को कैसे खत्म करें?

सिंदूर लगाना, शंख बजाने और हवन कराने के रहस्य

बालों का झड़ना कैसे रोके?

किसी भी उम्र में अपनी हाइट Height कैसे बढ़ाए?

Depression में कैसा महसूस होता है?

आर्थिक समस्या का अर्थ एवं परिभाषा क्या है?

आर्थिक क्रिया की अर्थ एवं परिभाषा क्या है?

सरधना विधानसभा 2022 उत्तर प्रदेश सीट से किस पार्टी की जीत हुई और कौन हारा

झाड़ू को माता लक्ष्मी के रूप में क्या माना जाता है?

सोमवार के व्रत को रखने से क्या फायदा होता है?

ऐसा माना जाता है कि इस व्रत को रखने से व्यक्ति की समस्त इच्छाएं पूर्ण होती है एवं सद्बुद्धि की प्राप्ति भी होती है। यह व्रत अविवाहित महिलाओं के लिए आदर्श पति प्राप्त करने के लिए बहुत प्रसिद्ध है। इस व्रत से जुड़ी कई कहानियां प्रसिद्ध हैं उनमें से पहली कहानी कहती है कि एक गरीब ब्राह्मण ने व्रत रखा और उसे असीम धन की प्राप्ति हुई।

व्रत को रखने की क्या धारणा है?

दूसरी कहानी एक धनवान साहूकार के विषय में है जब ने लंबे समय तक पुत्र प्राप्ति नहीं हुई थी तब इसी व्रत के प्रभाव से बने पुत्र की प्राप्ति हुई थी इसमें यह भी कहा जाता है कि भगवान शिव एवं माता पार्वती के कृपा से मृत्यु के प्राप्त पुत्र को पुनः जीवनदान मिला था। इस प्रकार सोमवार व्रत रखने से भगवान शिव की कृपा हम सब पर बनी रहती है।

यह भी पढ़े

शॉर्टहैंड(Shorthand) में कैरियर कैसे बनाएं शॉर्टहैंड के फायदे

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में विभिन्न पार्टियों के प्रतिद्वंद्वी

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022

नरेंद्र मोदी के नाम पर शादी टूटी।

सरकार द्वारा सूचना प्रौद्योगिकी के नए IT नियम

ईसवी AD सन कब से शुरू हुई?

गुड फ्राइडे क्यों मनाया जाता है?

मसूरी उत्तराखंड से जुड़ी संपूर्ण जानकारियां दीजिए?

लॉस्ट स्प्रिंग स्टोरीज ऑफ स्टोलेन चाइल्डहुड शार्ट में कहानी क्या है?

द लास्ट लेसन (The last lesson) शॉर्ट स्टोरी क्या है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *