Depression में कैसा महसूस होता है?
Depression
1. हम जीना नहीं चाहते लेकिन मरना भी नहीं चाहते हैं।
2. हम प्लान बनाते है कि ये करेंगे वो करेंगे और लास्ट में सब खराब हो जाता हैंअंदर ही अंदर हमे tention हो जाती हैं और हम कुछ नहीं कर पाते।
3. किसी से बात नहीं करना चाहते लेकिन अन्दर ही अन्दर अकेला महसूस करते हैं।
4. Depression में हम सुबह सुबह मॉर्निंग में उठते हैं और इंतजार करते हैं की रात कब होंगी।
5. हम प्लेन करते हैं कि अब ये करेंगे और ऐसे करेंगें और फिर लास्ट में सब कुछ ख़राब हो जाता है और फिर hum सोचते हैं कि बस जी जाए वो ही बहोट हैं।