मसूरी उत्तराखंड(Masoori) से जुड़ी संपूर्ण जानकारियां ?
मसूरी उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से केवल 30 किलोमीटर की दूरी पर पड़ता है देहरादून में रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट है |
आप यहां पहुंच कर बस से 1 घंटे में मसूरी पहुंच जाएंगे और दिल्ली से भी आपको मसूरी की डायरेक्ट बस की मिल जाएगी। रेलवे स्टेशन के बगल में बस स्टैंड पड़ता है और काउंटर से टिकट ले सकते हैं। आपको सुबह 9:00 बजे से रात 10:00 बजे तक हर आधे घंटे में देहरादून से मसूरी के लिए बस की सुविधा मिलेगी। देहरादून से मसूरी की रोड काफी अच्छी है और यह घंटे का सफर बहुत अच्छा होता है क्योंकि यहां के सुंदर नजारे बहुत लोकप्रिय लगते हैं तो ठीक 1 घंटे बाद दोस्तों आप आ जाते हैं मसूरी में।
मसूरी उत्तराखंड जिसे पहाड़ों की रानी भी कहा जाता है। आप फिर उतरेंगे मसूरी के लाइब्रेरी चौक पर और यह है माल रोड का मेन चौक। मसूरी में घूमने के लिए आप स्कूटी को भी 1 दिन की किराए पर ले सकते हैं यह सुविधा भी आपको मसूरी उत्तराखंड में बेहद आसानी से इस तरीके से मिल जाती है आप पूरे ₹500 में पूरे 1 दिन तक अपनी स्कूटी का बाइक का लाभ उठा सकते हैं।
भट्टा फॉल्स की पूरी जानकारी क्या है या भट्टा फॉल्स कैसे घूमे?तो सबसे पहले मसूरी में जाते हैं भट्टा फॉल्स में जो कि हमने के लिए पहला स्थान है हमारा मसूरी का तो आप इस पर बाय रोड भी जा सकते हैं या फिर आप फ्लाइट के माध्यम से भी जा सकते हैं उसका खर्चा आने और जाने का 150 रूपीस और अगर आप बाय रोड जाते हैं तो आप पैदल जाना चाहे या ना चाहे।
भट्टा फॉल्स का जो एंट्री टिकट है वह है ₹30 अगर अगर आप बाय रोड आते हैं तो आपको एंट्री फीस नहीं देनी पड़ती क्योंकि जो एंट्री फीस होती है वह रोड पर पहले ही ले ली जाती है।
अब हम बात करते हैं भट्टा फॉल्स में आप क्या क्या कर सकते तो वोटिंग कर सकते हैं भट्टा फॉल में एक सुंदर सी लेख है और साथ ही आपको सुंदर सुंदर बहुत मिल जाती हैं जिसमें आप खुद भी ड्राइव कर सकते हैं या ड्राइवर को साथ भी रखते हैं |
स्विमिंग के लिए अलग-अलग चार्जर से और यहां पर एक व्यक्ति की टिकट के लिए है ₹50 जो है बोटिंग प्राइस और स्विमिंग पूल में खाली जाने के लिए आपको एक व्यक्ति के लिए उसमें भी आपको ₹50 देने होंगे और कॉस्टयूम पर पर्सन अगर आप कपड़ों की बात करें तो उसके लिए भी आपको ₹50 देने पड़ेंगे वह भी सिर्फ एक व्यक्ति के और अगर वाटर वाकिंग की बात करें उसमें आपको एक एक व्यक्ति के लिए वाटर पार्क वाकिंग बॉल पर पर्सन के 4G से हंड्रेड रूपीस और स्विमिंग पूल पर पर्सन के लिए है
₹30 और रोडवेज वन में पर्सन के लिए है और बात करें हम लोग के लिए है।
भट्टा फॉल से वापस जाते समय आप मसूरी लेक जा सकते हैं जिसका टिकट मात्र₹12 है मसूरी लेक बहुत छोटा सा ही है या लोग और कुछ एडवेंचर एक्टिविटी के लिए आते हैं
आपको मसूरी लेकर haunted house भी मिल भी मिलेगा और जिसका प्राइस है ₹50 पर पर्सन और एक आपको मसूरी लेकर पास बहुत सारी खाने पीने की चीजें भी मिल सकते हैं अगर आप यहां पर खाना खाना चाहते हैं चाहते हैं तो यह बेहद सस्ता है मात्र ₹30 में आपको यहां पर चावल सब्जी और दाल मिल जाती है।
लेकिन यह सब फायदा आपको बाय रोड जाने पर मिलेगा।तो अब हम आगे बढ़ते हैं क्या kempty fall ke लिए।
मसूरी उत्तराखंड से केंपटी फॉल की दूरी मात्र 16 किलोमीटर है। आप केंपटी फॉल तक जाने के लिए ट्रॉली का भी यूज कर सकते हैं जिसका प्राइस मात्र 120 इसमें आप का आना जाना दोनों शामिल है और केंपटी फॉल जाते समय आपको बीच में एक मार्केट में मिलती है जिसमें आप बहुत सारी खरीदारी कर सकते हैं। और केंपटी वाटरफॉल के अंदर कोई एंट्री चार्जेस नहीं है यह बिल्कुल फ्री है।
केंपटी फॉल मसूरी का एक बेहद फेमस प्लेस है अगर आप मसूरी आते हैं तो यहां घूमने जरूर आए।तो हम बढ़ते हैं gun hill की तरफ गन हिल की एंट्री फीस भी बिल्कुल फ्री है
अतरौली का यूज करके 120 रूपीस में आना-जाना दोनों कर सकते हैं। गन हिल पर आप बहुत सारे ड्यूटी कर सकते हैं यहां पर आपके मनोरंजन के लिए बहुत सारे गेम उपलब्ध है और साथ में आप शाम के टाइम में यहां की माल रोड पर शॉपिंग भी कर सकते हैं
गुण हिल से माल रोड तक के सफर के लिए आपको रिक्शे का किराया ₹50 भरना पड़ेगा यहां पर पर पर्सन के हिसाब से प्राइस देना पड़ता है और साथ ही प्राइस फिक्स हो सकता सिक्स रहता है तो आप कोई bargaining भी नहीं कर सकते।
आपके लिए एक आवश्यक सूचना यह भी है पहाड़ों पर बारिश कभी भी हो सकती है तो वह हमेशा अपने पास या तो एक रेनकोट या फिर अमरेला जरूर रखें यह आपके लिए काफी फायदेमंद है।