पीएफ फॉर्म (PF Form) बार-बार रिजेक्ट क्यों होते हैं इनके पीछे क्या कारण है

पीएफ फॉर्म बार बार रिजेक्ट हो जाते हैं उससे कर्मचारी की परेशानियां और ज्यादा बढ़ जाती हैं पीएफ फॉर्म रिजेक्ट होने के अलग-अलग कारण होते हैं सबसे पहले हम बात करेंगे कि पीएफ फॉर्म जो रिजेक्ट करते हैं वह किस बेस पर किए जाते हैं पीएफ का पैसा निकालने के लिए तीन तरह के फॉर्म भरे जाते हैं फॉर्म 19, फॉर्म ,10c

Form-31 (Advance PF)

जो कर्मचारी अपनी नौकरी छोड़ चुके हैं अथवा जिन कर्मचारी के पीएफ पोर्टल पर उनकी डेट ऑफ एग्जिट(DOE) ढल चुकी है वह कर्मचारी फॉर्म 19 और फॉर्म 10c भर सकते हैं फॉर्म 19 पीएफ का पैसा निकालने के लिए भरा जाता है और फॉर्म 10c पेंशन का पैसा निकालने के लिए भरा जाता है कर्मचारी की अंसारी की डेट ऑफ एग्जिट डालने के बाद ही उसको पीएफ का व पेंशन का सारा पैसा मिल जाता है उसके लिए उसे दो अलग-अलग फॉर्म भरने की जरूरत होती है form-19 और फॉर्म 10c

जो कर्मचारी अभी भी कंपनी में काम कर रहे हैं या जो अभी जॉब पर हैं जिन्होंने अभी नौकरी नहीं छोड़ी है उन आदमियों को अगर उन व्यक्तियों को अगर पैसों की जरूरत होती है तो वे अपना पीएफ का पैसा निकाल लेते हैं उसके लिए उन्हें फॉर्म 31 भरने की जरूरत होती है फॉर्म 31 भरने की का तरीका भी फॉर्म 19 वा form-10c के तरीके की समान ही होता है फॉर्म 31 को एक तरह से हम एडवांस पीएफ भी कहते हैं मतलब हम अपने प्रोविडेंट फंड का पैसा श्रम मंत्रालय से एडवांस ले रहे हैं यह पैसा वापस नहीं करना होता है यह आपका अपना पैसा होता है

पीएफ फॉर्म रिजेक्ट होने के मुख्य कारण|

पीएफ फॉर्म रिजेक्ट होने के मुख्य कारणों में से एक है बैंक डिटेल्स में कमी होना अक्सर देखा गया है एंप्लॉय कैंसिल चेक अपलोड करते समय या फिर बैंक डिटेल अपलोड करते समय कुछ छोटी-छोटी गलतियां कर देते हैं उदाहरण के लिए चेक पर एम्पलाई का नाम ना होना, बैंक पासबुक पर कम बैंक की स्टैंप मोहर ना होना, वह कभी-कभी अपलोड की गई फाइल – बैंक पासबुक / बैंक कैंसिल चेक उसका सही से अपलोड ना करना व उसका पीएफ ऑफिस में ना खुल भी एक कारण होता है फॉर्म रिजेक्ट होने का।

हमने देखा है कर्मचारी के पिता के नाम में कुछ गलती होने पर भी फॉर्म रिजेक्ट हो जाते हैं

एम कर्मचारी के नाम में वह आधार कार्ड के नाम में यदि जरा सा भी अंतर होता है तो भी हमारा पीएफ फॉर्म रिजेक्ट हो जाता है

डेट ऑफ बर्थ में भी चेंज होने पर पीएफ फॉर्म रिजेक्ट हो जाता है।

Date of joining मैं कोई भी गड़बड़ी होने पर भी फॉर्म रिजेक्ट हो सकता है ऐसे ही डेट ऑफ लिविंग में कोई भी गलती होने पर भी हमारा फॉर्म रिजेक्ट हो सकता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *