नोबिता (Doremon and Nobita) रियल में है ? डोरेमोन केवल कार्टून ही नहीं बल्कि रियल लाइफ में भी मौजूद है ?
जी हां दोस्तों जो हमारे बचपन का साथी यानी आप लोगों की हमारी जिंदगी से जुड़ा हुआ है जिसे हम अपने बचपन से ही आज तक देते आ रहे हैं हमारा प्यारा नोबिता और डोरेमोन की दोस्ती हम सबसे ज्यादा पक्की मानते हैं जो मानो एक दूसरे के लिए ही बने हैं तो आपको जानकर यह बेहद हैरानी होगी कि जो हमारा नोबिता और डोरेमोन है वह केवल कार्टून ही नहीं बल्कि रियल लाइफ में भी मौजूद है जी हां दोस्तों ठीक सुनाया ठीक पड़ा कि नोबिता डोरेमोन रियल लाइफ में मौजूद है और उन्हीं के बेसिस पर यह कार्टून बना है तो जैसे ही आपको यह पता चला कि नोबिता रियल लाइफ में है आप लोग सब सोचने लगे होंगे कि फिर तो नोबिता के पास एनीव्हेयर डोर हेलीकॉप्टर जैसे कैसेट भी होंगे डोरेमोन भी एक रोबोट होगा तो दोस्तों आगे हम इसके बारे में भी जानेंगे।
नोबिता को डोरेमोन कैसे मिला?
आप लोगों को पहले से ही पता होगा कि डोरेमोन टाइम मशीन के द्वारा नोबिता के रूम में आ जाता है और नोबिता को सर प्राइस देता है लेकिन रियल लाइफ में डोरेमोन कोई रोबोट नहीं एक क्यूट सी ब्लू और वाइट कलर की बिल्ली होती है जो नोबिता को जापान की एक गली में मिलती है और नोबिता को वह पहली ही नजर में बेहद पसंद आ जाती है और नोबिता उस ब्लू और वाइट कलर की बिल्ली को अपने घर ले जाने के बारे में सोचता है लेकिन जैसा कि आपने कार्टून में देखा होगा कि नोबिता की मॉम को कैट्स या कोई भी एनिमल बिल्कुल पसंद नहीं तो नोबिता पहले डरता है कि वह ले जाए या ना ले जाए लेकिन आप लोग जानते हैं नोबिता कितना दयालु था जिसकी वजह से वह उस ब्लू और वाइट कलर की बिल्ली को अपने साथ ले जाता है वह उसके साथ खेल रहा होता है तभी उसकी मॉम आ जाती है और उस बिल्ली को देख लेती हूं फिर आगे का सीन तो दोस्तों आपको पता होगा कि नोबिता की मॉम उसको रखने से मना कर देती है लेकिन आप यह भी जानते होंगे कि नोबिता कितना जिद्दी होता है वह अपनी मॉम को मना लेता है और उसकी मॉम भी मान जाते हैं।उस ब्लू और वाइट कलर की बिल्ली के आ जाने से नोबिता की लाइफ पर क्या प्रभाव पड़ा?जैसा कि नोबिता ने अपनी मॉम से प्रॉमिस किया था कि वह इस कैट का पूरा ध्यान रखेगा। बिल्ली का पूरा ध्यान रखता है। पूरे दिन उस बिल्ली के साथ खेलता है उससे बातें करता है उसके साथ खेता खाता है सोता है लेकिन उस बिल्ली के आ जाने से नोबिता अपने दोस्तों स्कूल पढ़ाई खेलकूद सब को भूल जाता है और जियान और सुनियो के बुलाने पर भी खेलने नहीं जाता बस पूरे दिन उस कैट के साथ ही चलता रहता है।
उस कैट का नाम डोरेमोन कैसे पड़ा?
लेकिन एक दिन नोबिता अपनी इस बिल्ली को अपनी प्यारी दोस्त शिजुका को दिखाने को सोचता है फिर वह अपनी उस बिल्ली के साथ जांच के सारे दोस्त होते हैं यानी कि ग्राउंड में पहुंच जाता है और कैट उसकी गोदी में होती है और जब सब दोस्त उस से उस कैट का नाम पूछते हैं तो नोबिता ने उस कैट का नाम रखा ही नहीं होता है फिर वह जल्दी से कोई नाम सोचता है ताकि लोग उसका मजाक ना उड़ाए तो सामने ही उसकी नजर दीवार पर रखें डोरेमोन शब्द पर पड़ती है तो वह अपनी कैट का नाम डोरेमोन बताता है।
वह कौन सी घटना थी जिसके कारण नोबिता दिमागी रूप से बीमार हो गया?
जैसे ही वह अपने दोस्तों को अपनी कैट का नाम बताता है उसकी कैट उसकी गोदी से नीचे उतर कर तेजी से भागने लगती है रोड की तरफ तेजी से भागने लगती है नोबिता भी अपनी कैट के पीछे भागता है और सामने से एक ट्रक आता है तेजी से नोबिता अपनी कैट को बचाने की कोशिश करता है लेकिन बचा नहीं पाता है ट्रक के जाने के बाद नोबिता देखता है कि उसकी कैट पूरी खून से लथपथ है अब नोबिता बहुत रोता है अपनी कैट को उठाता है उसे पता है क्या उसकी कैट मर चुकी है लेकिन उसे विश्वास ही नहीं होता नोबिता बहुत रोता है। अपने कैप के मर जाने के बाद नोबिता डिप्रेशन में चला जाता है और वह दिमागी रूप से बीमार हो जाता है।
दिमागी रूप से बीमार होने के बाद नोबिता पर क्या असर होता है?
अपने कैट जिसका नाम बड़े ही प्यार से नोबिता ने डोरेमोन रखा था उसके मरने के बाद नोबिता 4 महीनों के लिए डिप्रेशन में चला जाता है और उसकी तबीयत बहुत खराब हो जाती है और वे दिमागी रूप से बीमार पड़ जाता है यह सब देख कर उसकी मॉम कहती है कि वे उसे लेकर नई कैट दिला देंगे लेकिन नोबिता कहता है क्यों डोरेमोन को क्या हुआ उसकी मॉम बड़े ही आश्चर्य से नोबिता की तरफ देखती है तभी नोबिता बोलता है कि मामा क्यों मजाक कर रही हो नोबिता फिर पूछता है कि मॉम डोरेमोन कहां है मॉम नोबिता की बहुत परेशान होती है और नोबिता से बोलती हैं कौन डोरेमोन बेटा तो नोबिता बोलता है मॉम वही डोरेमोन जिसके साथ हम खाना खाते थे खेलते थे और जो आपकी मेरी और डैड की मदद करता था जो मुझे जियान और सुनियो से बचाता था और जो नए नए गैजेट निकालता था नोबिता की मॉम बहुत परेशान होती है और नोबिता के डैड को यह सारी बात बताती है नोबिता के डेट नोबिता को डॉक्टर के पास दिखाने के लिए ले जाते हैं और वहां नहीं पता चलता है कि नोबिता को एक बेहद दिमागी रूप से गंभीर मारी है जिसका नाम है सिटोफॉम्या ।डॉक्टर यह बताते हैं इस बीमारी में जी रहा व्यक्ति एक अलग ही दुनिया को जीता है और उसे लगता है जो वह सोचता है वही सही है और वही रियल है।
आखिर में नोबिता का क्या हुआ?
आखिर में नोबिता जब अपनी मॉम से बार-बार डोरेमोन के बारे में पूछता है तो डोर नोबिता की मॉम गुस्से में नोबिता से बोलती है कि तुम बीमार हो और तुम्हारा दिमागी रूप से इलाज चल रहा है तो यह सब फालतू की बकवास बंद करो नोबिता यह सब सुनकर गुस्से में अपने रूम में चला जाता है और वहां से सुसाइड कर लेता है। आखिर में नोबिता दुनिया को छोड़ कर चला जाता है। लेकिन एक प्यारी सी याद हमें दे जाता है।
नोबिता के मरने के बाद डोरेमोन कार्टून कैसे बना?
जब जापान में रहने वाले राइटर्स को नोबिता की कहानी पता चली तो वहां के राइटर स्नेह डोरेमोन नामक कार्टून का निर्माण करने का फैसला लिया और नोबिता को इस कार्टून में हमेशा जिंदा रखने के लिए एक कार्टून बना दिया जिसे आजकल हम और बहुत से बच्चे देखकर अपना मनोरंजन करते हैं हंसते हैं रियल मानते हैं और हमें भी एक डोरेमोन की तलाश रहती है तो यह थी नोबिता की रियल कहानी।