फादर्स डे 2021

फादर्स डे सभी पिताओं को, पूर्वजों को तथा पितृत्व को सम्मानित करने के लिए मनाया जाता है।

इस दिन लोग अपने पिता तथा पिता समान व्यक्तियों को सम्मानित करते हैं।

तथा उन्हें उपहार इत्यादि देकर आभार प्रकट करते हैं।

फादर्स डे, भारत सहित अधिकतर देशों में जून के तीसरे रविवार ( Sunday ) को मनाया जाता है, तथा कुछ देशों में अन्य तिथियों पर भी मनाया जाता है।

इसे मदर्स डे के पूरक के रूप में मनाया जाता है।

कहते हैं पिता वो हैं, जो हर मुसीबत में ढाल की तरह अपने बच्चों के सामने खड़े रहते हैं,

जिंदगी भर मेहनत करते हैं ताकि अपने परिवार का पालन पोषण कर सके।

पिता के कन्धों पर पूरे परिवार का बोझ होता है, जेब खाली हो तब भी किसी चीज के लिए मना नहीं करते।

फादर्स डे पूरे संसार में लगभग 111 देशों से ज्यादा देशो में पितृत्व सम्मान के लिए मनाया जाता है।

2021 में जून के तीसरा रविवार 20 जून को है, इसी दिन फादर्स डे मनाया जाएगा।

फादर्स डे की शुरुआत बीसवीं सदी के प्रारंभ में पिता धर्म, तथा पुरुषों द्वारा परवरिश का सम्मान करने के लिए मदर्स डे के पूरक उत्सव के रूप मे हुई।

सबसे पहले पश्चिम वरजानिया के फैरमोंट में 19 जून 1910 को मनाया गया था।

इसे एक खान दुर्घटना में मारे गए 210 पिताओं के सम्मान में श्रीमती ग्रेस गोल्डन क्लेटन ने मनाया था।

ऐसी ही एक कहानी सोनोरा स्मार्ट डोड से सम्बंधित भी है। सोनोरा वाशिंगटन से थी तथा इन्होंने अपने पिता विलियम स्मार्ट जैसे अन्य पिताओं के सम्माफादर्स डे मनाया था।

विलियम ने सोनोरा की मां के मरने के बाद सोनोरा की अकेले परवरिश की थी।

हर पिता हमेशा यही चाहते हैं कि उनके बच्चे उनसे ज्यादा कामयाब हों।

हैप्पी फादर्स डे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *