UPSESSB TGT PGT शिक्षक भर्ती परीक्षा 2021
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड द्वारा करीब 15198 टीजीटी और पीजीटी शिक्षक भर्ती मार्च 2021 में निकाली गयी थी। हालांकि यह भर्ती पहले नवंबर 2020 में निकाली गई थी , लेकिन किसी कारणवश उस समय इन भर्तियों को रदद कर दिया गया था। वही भर्ती दुबारा से मार्च 2021 में निकाली गई है। जिसमे लाखो अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।यह परीक्षा सहायता प्राप्त माध्यमिक तथा उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षक भर्ती के लिए कराई जाती है।
हालांकि कोरोना संक्रमण के कारण परीक्षा तिथि आने में देरी हो रही है। अनुमान लगाया जा रहा है कि शिक्षकों की कमी होने के कारण इस परीक्षा को जल्द से जल्द करने की कोशिश की जाएगी। इसलिए यह परीक्षा सितंबर या अक्टूबर माह तक करवा दी जाएगी। उससे पहले कुछ पुरानी परीक्षाओं की बची हुई परिक्रिया को पूरा किया जाएगा। जो अभ्यर्थी इस परीक्षा के लिए आवेदन कर चुके है उन्हें अपनी परीक्षा तैयारी पूरी करनी चाहिए।
Upsessb tgt और pgt शिक्षक भर्ती परीक्षा 2021 एग्जाम पैटर्न
टीजीटी परीक्षा के लिए
पीजीटी परीक्षा के लिए